जालंधर, 11 जून ( न्यूज़ हंट ) :
शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम (यू.ई.आई.पी.) के दोनों पड़ावों के अंतर्गत किये जा रहे कामों की प्रगति का जायज़ा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने आज कहा कि जिले में प्राजैक्ट के दूसरे पड़ाव अधीन 111.78 करोड़ रुपए की लागत से 481 विकास कार्य करवाए जा रहे है।
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि इन 481 कामों में से 2339.53 लाख की लागत वाले 239 कामों की शुरुआत स्थानीय निकाय सरकारें विभाग की तरफ से की गई है ,जबकि 6425.97 लाख की लागत वाले 178 कार्य, 2130 लाख की लागत वाले 60 कार्य और 282.55 लाख की लागत वाले चार कार्य क्रमवार म्यूंसिपल कार्पोरेशन जालंधर, लोक निर्माण विभाग और पी.डब्लयू.एस.बी. की तरफ से शुरु किए गए है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से दोनों पड़ावों अधीन बड़े स्तर पर फंड जारी किये गए है और अब सभी प्रोजैक्टों को समय पर पूरा करने को यकीनी बनाने की ज़िम्मेदारी कार्यकारी एजेंसियों की है। उन्होनें आधिकारियों को इन सभी प्रोजैक्टों की निजी तौर पर निगरानी करने के लिए कहा जिससे इनको निर्धारित समय में पूरा किया जा सके। उन्होनें लापरवाही करने वाले आधिकारियों को किसी प्रकार की देरी होने पर सख़्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
श्री थोरी ने आगे कहा कि इस योजना का पहला पड़ाव पूरा हो चुका है, इस लिए विभागों की तरफ से प्रयोग सर्टिफिकेट तुरंत जमा करवाए जाएँ। उन्होनें बताया कि जालंधर जिले में 2887.56 लाख की लागत से कुल 295 कार्य पूरे हो चुके हैं, जो कि जिले को तेज़ी से विकास के रास्ते पर चलाने में सहायक साबित होगें।