होशियारपुर, नवंबर : जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी होशियारपुर दिलबाग सिंह जोहल ने आज सेंट्रल जेल होशियारपुर का दौरा किया। इस मौके पर सी. जे. एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी अपराजिता जोशी भी उनके साथ थीं। इस दौरान उन्होंने जेल में कैदियों और बंदियों की समस्याएं सुनीं और उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने जेल की रसोई में भोजन का भी जायजा लिया। उन्होंने जेल अधीक्षक को जेल में बंदियों के मामलों में नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर जेल सुपरिंटेंडेंट जोगिंदर पाल, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट अमृतपाल के अलावा लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम होशियारपुर के पवन कुमार व अन्य उपस्थित थे।