26.4 C
Jalandhar
Thursday, November 21, 2024

जि़ला प्रशासन द्वारा चुनावी खर्चों के अंतिम मिलान से पहले उप चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण सैशन

जालंधर, 1 जून- लोकसभा हलके का उप चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को चुनावी खर्चों सम्बन्धी मुकम्मल लेखा-जोखा तैयार करने में सुविधा देने के मंतव्य से जि़ला प्रशासन द्वारा चुनावी खर्चों के अंतिम मिलान से पहले आज एक प्रशिक्षण सैशन करवाया गया। 

         प्रशिक्षण सैशन की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह ने बताया कि लोकसभा हलका जालंधर के उप चुनाव के लिए 10 मई को मतदान के उपरांत 13 मई को परिणामों का ऐलान किया गया था। उन्होंने बताया भारतीय चुनाव आयोग के आदेशों के अनुसार चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों द्वारा चुनाव परिणामों के ऐलान के बाद 30 दिनों में यानी 12 जून, 2023 तक चुनावी खर्चों का मुकम्मल और ठीक हिसाब जि़ला चुनाव अधिकारी के पास जमा करवाया जाना है। उन्होंने आगे बताया कि उम्मीदवारों को खर्चा रजिस्टर के साथ चुनावी खर्चों सम्बन्धी अबस्ट्रैक्ट स्टेटमैंट 1 से 4 समेत शड्यूल 1 से 11 जि़ला चुनाव अधिकारी के पास जमा करवाना होगा। इस काम में उम्मीदवारों की सुविधा के लिए उम्मीदवारों और उनके चुनावी एजेंटों को अपेक्षित प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। 

         प्रशिक्षण सैशन के दौरान चुनाव लड़ चुके उम्मीदवारों और उनके चुनावी एजेंटों को खर्चा रजिस्टर के साथ लगाए जाने वाले दस्तावेज़ों के बारे में मुकम्मल जानकारी दी गई, जिससे अकाउँट रीकनसाईलेशन मीटिंग में किसी किस्म की कठिनाई पेश न आए। 

         अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 8 जून को खर्चा ऑब्ज़र्वर की मौजूदगी में खर्चा निगरान टीमों द्वारा उम्मीदवारों के खर्चा रजिस्टरों का खर्चा टीमों द्वारा मैन्टेन किए शैडो ऑब्जऱवेशन रजिस्टरों के साथ अंतिम मिलान किया जाना है। उन्होंने इस मौके पर सहायक खर्चा निगरानों को नामांकन भरने से लेकर गिनती वाले दिन तक उम्मीदवार द्वारा ख़र्च किए गए एक-एक पैसे के मुकम्मल लेखे-जोखे को सुनिश्चित बनाने की हिदायतें भी दी। इस मौके पर चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह, चुनाव कानूनगो राकेश कुमार आदि भी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles