होशियारपुर 14 जुलाई (न्यूज़ हंट ):
दुनिया भर में कोविड-19 नकारात्मक तरीके से लोगों के दिल और दिमाग पर हावी रहा, पर जिस कदर लोगों ने कोविड-19 के दौरान अलग-अलग ढंग से रास्ते निकाल कर अपना व समाज का ध्यान रखा, वही सकारात्मक ऊर्जा विश्व को आगे ले जाने के लिए जरूरी है। उपरोक्त शब्द जी.एस.एस.एल. सेवा सोसायटी के संस्थापक मनोज गुप्ता ने आज सोसायटी की तरफ से लोगों को तुलसी के पौधे वितरण करने के अभियान की शुरूआत के अवसर पर कहे।
मनोज गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 के दौरान लोगों का विश्वास आर्युवेद की तरफ बढ़ा है। उन्होने कहा कि आज लोग आर्युवेद के गुणों से प्रभावित हो कर उसे अपने जीवन में अपना रहे हैं। इस लिए किसी भी आर्युवैदिक औषधि की कमी न आए, इस लिए जी.एस.एस.एल. सेवा सोसायटी ने बीड़ा उठाया है कि वो हर आंगन में तुलसी एवं हर मोहल्ले में त्रिवेणी लगाने में लोगों का सहयोग करेगी।
इस अवसर पर सतीश महाजन, मोहित गुप्ता, सुरेश शर्मा, प्रदीप कुमार, बलजिंदर सिंह, दलजीत सिंह, दीक्षा, अनुराधा, रितु, अंकिता, मोनिका, विक्की, राजेश, राजीव व सोसायटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
