मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच था. रोहित शर्मा ने कहा, “यह मेरा भी आखिरी मुकाबला था. मैंने हर लम्हें से प्यार किया. मैं यही चाहता था, मैं भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहता था.”
रोहित शर्मा हालांकि भारत के टेस्ट और वनडे क्रिकेट मैच खेलना जारी रखेंगे. रोहित से पहले विराट कोहली ने भी टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया. कोहली ने कहा, “यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था. हम यही हासिल करना चाहते थे.” रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही. अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से मात दी.