विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी ने राहगीरों को जागरूक किया
चेतना सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। संस्था विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में चेतना सड़क सुरक्षा एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंदिर चौक जरहाभाठा में किया गया। इसमें संस्था के छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर एवं हैंडी पकड़े हुए राहगीरों को जागरूक किया गया। स्लोगन के द्वारा लोगों में चेतना जागृत की गई। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर एवं एसआई उमाशंकर पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित रहे। साथ ही साथ आर्यन फिल्म से विकास वर्मा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर के द्वारा चार सवारी दुपहिया वाहन चलाने वालोंं , जेब्रा क्रॉसिंग के आगे निकल के सिग्नल की प्रतीक्षा करने वाले, पैदल राहगीरों, हेलमेट लगा कर न चलने वालों को हिदायत दी गई। संस्था सचिव संध्या चंद्रसेन द्वारा हेलमेट पहने व्यक्ति का सम्मान भी किया गया। इसी कड़ी में संस्था के विद्यार्थियों ने स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जिसमें हेलमेट पहनो सुरक्षित रहो, किरिया खाथन गुड़ी मां,हेलमेट पहिनबों मुड़ी मां, सड़क का सीधा सा रूल,उल्टा चलने की न करो भूल,अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर आदि स्लोगन शामिल थे। कार्यक्रम में संस्था से अध्यक्ष मिंटू अरोरा, सचिव संध्या चंद्रसेन, मनीषा सैमुएल, मानसी सिंह, अभिषेक जोशी, रंजीता ,रीना आदि उपस्थित रहे।