10.4 C
Jalandhar
Wednesday, January 29, 2025

ट्वीट एडिट हो सकेगा, DP बदलने पर भी ब्लू टिक होगा ‘गायब’… Twitter Blue में सोमवार से क्या बदलेगा, जाने यहां

Twitter Blue Tick : ट्विटर एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन पैकेज (Blue Subscription Package) लॉन्च करने जा रहा है। सोमवार को सर्विस री-लॉन्च होने के बाद यूजर्स पैसे देकर ब्लू टिक (Blue Tick) हासिल कर सकेंगे। साथ ही उन्हें कंटेंट एडिट के अलावा कई और सुविधाएं भी मिलेंगी। हालांकि Apple IOS यूजर्स के लिए ये सर्विस महंगी रहेगी। कंपनी की तरफ से घोषणा करते हुए कहा गया है कि ट्विटर ब्लू सोमवार 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह सर्विस वेब पर $8 प्रति माह होगी, जबकि Apple IOS में साइन अप करने पर फीस $11 प्रति माह रखी गई है।
वैरिफिकेशन के बाद यूजर्स को ब्लू टिक दिया जाएगा। यूजर्स को अपने ट्वीट्स के कंटेंट को एडिट करने का भी अधिकार मिल सकेगा, हालांकि यूजर्स 30 मिनट के भीतर ही कंटेंट को एडिट कर सकेंगे। इसके अलावा 1080p वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे। साथ ही लंबे ट्वीट भी किए जा सकेंगे। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के ट्वीट को प्राथमिकता मिलेगा और उन्हें सामान यूजर्स की तुलना में 50 फीसदी कम विज्ञापन दिखेंगे।
फोटो या नाम बदलने पर हट जाएगा ब्लू टिक
दिलचस्प बात यह है कि अगर यूजर्स अपनी प्रोफाइल पर फोटो या नाम बदलते हैं तो उनका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा और फिर से वैरिफिकेशन के बाद फिर से ब्लू टिक दिया जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी ने ऐसे यूजर्स पर सख्ती करने के लिए इस फीचर को लॉन्च किया है, जो किसी भी विशेष कैंपेन या विरोध में प्रोफाइल फोटो और नाम बदल लेते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles