होशियारपुर, 16 मई- ( न्यूज़ हंट )
मानवता की सेवा के लिए तत्पर डा़ हेडगेवार स्मारक समिति के सभी सदस्य कोरोना से लोगों को बचाने के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं। इस लिए हम सभी का फर्ज बनता है कि समिति की हर तरह से जी जान से मदद करें। उपरोक्त शब्द राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं संस्था भारत गौरव के चेयरमैन विजय सांपला ने डा़ हेडगेवार स्मारक समिति को 50 आक्सीमीटर भेंट करने के अवसर पर कहे।
विजय सांपला ने कहा कि हमारे सामने चुनौतियां बड़ी हैं, पर इन चुनौतियों पर विजय पाना असंभव नहीं है। उन्होने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए स्मर्थवान लोगों को ऐसी सोसायटियों व समितियों की सहायता करनी चाहिए।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अजय सूद ने कहा कि समिति लोगों की बहूमूल्य जिंदगियां बचाने के लिए प्रयासरत है और इस के लिए निरंतर कार्य चल रहे हैं।
इस मौके पर विजय सांपला ने समिति को 50 ओक्सीमीटर भी भेंट किए। इस मौके पर भारत गौरव महिला विंग की अध्यक्ष नीति तलवाड़, भारत गौरव अनूसूुचत जाति विंग के अध्यक्ष डी़ एस. बागी, यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ एवं डा़ हेडगेवार स्मारक समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन:- डा़ हेडगेवार स्मारक समिति के सदस्यों को आक्सीमाटर भेट करते हुए विजय सांपला।
I used to be recommended this blog via my cousin. I am no longer certain whether this submit is written by means of him as
no one else know such designated approximately my difficulty.
You’re wonderful! Thanks!