होशियारपुर, 23 मई – ( न्यूज़ हंट )
कोरोना महामारी के दौरान अपनी सेहत की परवाह न करते हुए डा़ हेडगेवार स्मारक समिति के कार्यकर्ता दिन रात एक कर जिला भर में बस्तियों में जा कर सेवा कार्य करने में लगे हैं। इसी कड़ी के तहत आज नगर होशियारपुर के आसपास बनी बस्तियों में काढ़ा वितरण अभियान चलाया गया। उपरोक्त शब्द डा़ हेडगेवार स्मारक समिति की तरफ से नगर होशियारपुर में बसी सेवा बस्तियों में लोगों की सेहत को ध्यान में रखे हुए काढ़ा वितरित करते हुए राजीव महाजन ने कहे।
राजीव महाजन ने बताया कि स्मारक समिति के सभी कार्यकर्ता दिन रात एक कर लोगों को सेहत सुविधाएं पहुंचाने में लगे हैं ओर इस के लिए टोलियां बना कर पहले घर में काढ़े को पैकेट तैयार करना, उस के बाद वितरण करना व लोगों को तैयार किया काढ़ा पिलाना आदि शामिल है।
राजीव महाजन ने बताया कि इसी कड़ी के तहत शहर में बसी झुज्गी झोपडिय़ों को भी सभी सुविधाएं दी जा रही हैं और साथ ही साथ इन जगहों को बार बार सैनेटाईका भी किया जा रहा है। उन्होने जानकारी दी कि आज150 गिलास काढ़ा बना कर, बस्तियों में जा कर लोगों को पिलाया गया, जिस से उन की सेहत ठीक रह सके।
इस अवसर पर डा़ हेडगेवार स्मारक समिति के नगर होशियारपुर के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
फोटो कैप्शन:- लोगों को काढा़ पिलाते हुए डा़ हैडगेवार स्मारक समिति के कार्यकर्ता।