फगवाड़ा 10 जून (शिव कौड़ा) जिला प्लेसमैंट अधिकारी डा. वरुण जोशी ने सर्व नौजवान सभा (रजि.) फगवाड़ा द्वारा स्थानीय बसंत नगर में बनाई जा रही सर्व सेवा सदन की ईमारत का निरीक्षण किया। सभा के प्रधान सुखविन्द्र सिंह ने उन्हें बताया कि जल्दी ही ईमारत का लेंटर डालने का काम पूरा हो जायेगा। इसके पश्चात डा. जोशी सभा द्वारा सोसवा पंजाब के सहयोग से स्थानीय स्कीम नंबर 3 होशियारपुर रोड फगवाड़ा में चलाए जा रहे वोकेशनल सेंटर पहुंचे तथा सभा के समूह सदस्यों को ए एन मियाजो वल्र्ड वाइड कंपनी के सहयोग से स्वरोजगार सेवा शुरु करने के लिये अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को सरकार की स्वरोजगार संबंधी योजनाओं बारे अवगत करवाया तथा साथ ही आश्वासन दिया कि सभा को ट्रेनिंग पार्टनर बनाकर प्रशिक्षण कोर्स पूरा होने पर सरकारी प्रमाणपत्र दिये जाएंगे जिसकी प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि पढ़े लिखे बेरोजगार युवक एवं युवतियां अपनी रुचि के अनुसार कोई भी कारोबारी प्रशिक्षण लेकर सरकार की आसान ऋण योजनाओं का लाभ उठाते हुए अच्छी आमदनी कमा सकते हैं। ऐसा करके वे इम्पलाई की जगह इम्प्लायर के तौर पर अन्य बेरोजगारों को भी रोजगार दे सकते हैं। उन्होंने समूह महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छोटा कारोबार ही बड़े व्यापार की आधारशिला बनता है। सभा की ओर से डा. वरुण जोशी को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह राय, नरिंद्र सिंह सैनी, साहिबजीत साबी, मनदीप बस्सी, अनूप दुग्गल, राकेश कोछड़, राजकुमार राजा के अलावा शरणजीत बस्सी, मैनेजर जगजीत सेठ, मैडम पूजा सैनी, मैडम सुखजीत कौर, मैडम तनु, पूजा महमी, मनप्रीत, पूनम, अमनजोत, सिमरन, निकिता, दामिनी, खुशप्रीत, ईशा, मानसी, नीलम, बलजिंदर, जोवनप्रीत, अंजली, नीलू, प्रिंयका, परमजीत, रीमा, प्रीती, गुरलीन, मंजीत, आंचल, प्रिया, सुमन, अमनप्रीत आदि उपस्थित थे।