जालंधर, 20 अगस्त ( न्यूज़ हंट )- डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और एस.एस.पी. नवीन सिंगला की तरफ से शुक्रवार को परागपुर नज़दीक नैशनल हाईवे पर प्रर्दशन कर रहे किसानों के साथ मुलाकात और यूनियन नेताओं के साथ विचार विर्मश किया गया।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि किसानों को अपना धरना राष्ट्रीय मार्ग से हटाने की अपील की गई है, जिससे बड़े जनतक हितों में निर्विघ्न और उचित यातायात को यकीनी बनाया जा सके।
उन्होनें बताया कि किसानों की माँगों के चलते राज्य सरकार की तरफ से पहले ही गन्ने की फ़सल की स्टेट अपरूवड प्राईज़ (एस.ए.पी.) को 310 से बढा कर 325 कर दिया गया है, हालाकि, किसानों ने एस.ए.पी. में ओर वृद्धि की माँग की। डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और एस.एस.पी. ने किसानों को अवगत करवाया कि उनकी माँगों को सरकार के उच्च आधिकारियों के पास उठाया जा रहा है ,जिससे उनकी माँगों का जल्दी निपटारा सुनिश्चित किया जा सके।