12.7 C
Jalandhar
Tuesday, December 24, 2024

डिप्टी कमिश्नर के आदेशों पर एस.डी.एम. -2 ने लिया टीकाकरण कैंप का जायज़ा |

जालंधर, 6 जून  ( न्यूज़ हंट ) :
डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी की अपील पर बढिया रूझान दिखाते हुए अलग -अलग ग़ैर सरकारी संगठनों, मार्केट और व्यापारिक एसोसीएशनों और अन्य योग्य लाभपातरियों की सुविधा के लिए अलग -अलग स्थान पर लगाए जा रहे टीकाकरण कैंपों की लड़ी के अंतर्गत आज कालिया फाउंडेशन की तरफ से सोशल माडल सीनियर सकैंडरी स्कूल मनजीत नगर बबरीक चौक, जालंधर में मुफ़्त टीकाकरण कैंप लगाया गया, जिसमें करीब 120 लोगों को वैक्सीन की ख़ुराक लगाई गई।
कैंप में विशेष तौर पर पहुँचे एस.डी.एम. -2 हरप्रीत सिंह अटवाल ने टीकाकरण केंद्र में अपनाई जा रही पूरी प्रक्रिया का जायज़ा लिया और वायरस से बचाव के लिए मास्क, सामाजिक दूरी सहित और सुरक्षा सावधानियों की सख़्ती के साथ पालना करने की अपील की।
श्री अटवाल ने फाउंडेशन की तरफ से किये गए प्रयत्नों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लाभपातरियों के टीकाकरण के लिए एन.जी.ओज़ की तरफ से किये जा रहे यत्न प्रंश्नसीय है। एन.डी.ओज़ की तरफ से निभाई जा रही भूमिका को मानवता की सच्ची सेवा बताते हुए उन्होनें अन्य ग़ैर सरकारी संगठनों को भी इस नेक कार्य का हिस्सा बनने का न्योता दिया।

इस अवसर पर कालिया फाउंडेशन की तरफ से एस.डी.एम. श्री हरप्रीत सिंह अटवाल का सम्मान भी किया गया। फाउंडेशन की संस्थापक मोनिका कालिया ने कहा कि संस्था का एक मात्र उदेश्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना है। इस अवसर पर एडवोकेट राज कुमार भल्ला, सुमन कालिया, प्रशांत कालिया, राकेश महाजन, लीना महाजन, संजे कुमार, हितेश चड्ढा, मनीष शर्मा, सोनू शर्मा और सोशल माडल सीनियर सकैंडरी स्कूल के स्टाफ के मैंबर भी मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles