10.9 C
Jalandhar
Monday, January 26, 2026

डिप्टी कमिश्नर ने युवा वोटरों की रजिस्ट्रेशन बढ़ाने पर दिया ज़ोर

जालंधर, 18 अक्तूबर (न्यूज़ हंट)- डिप्टी कमिश्नर, जालंधर श्री घनश्याम थोरी ने आज ज़िले के सभी मतदाता रजिस्ट्रेशन अधिकारियों और दूसरे आधिकारियों के साथ मतदान की तैयारियों को मुख्य रखते हुए समीक्षा बैठक की , जिसमें उन्होंने युवा वोटरों की रजिस्ट्रेशन बढ़ाने पर ज़ोर देते हुए इलैकटोरल रोल हैल्थ (ELECTORAL ROLL HEALTH) में सुधार के लिए मर चुके /शिफट हो चुके वोटरों की वोट काटने सम्बन्धित आदेश दिए।

उन्होंने हर पोलिंग स्टेशन पर बी.ऐल.ओ की नियुक्ति करने के इलावा उनके मोबायल फ़ोन में गरुड़ एप (GARUDA APP) डाउनलोड करवाने और इसके प्रयोग करने सम्बन्धित सभी बी.ऐल.ओज़ को प्रशिक्षण देने पर ज़ोर दिया ,जिससे वोटर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को और आसान बनाया जा सके।

डिप्टी कमिश्नर ने बैठक में उपस्थित मतदाता रजिस्टरेशन अधिकारियों और दूसरे आधिकारियों को कहा कि ज़िला जालंधर में 18 -19 साल आयु ग्रुप के युवा वर्ग की वोट बनाने के लिए हलका स्तर और बूथ स्तर पर विशेष प्रयास किये जाएँ।

इसके इलावा स्पेशल समरी रवीज़न 01 -01 -2022 दौरान 6और 7नवंबर 2021 और 20 और 21 नवंबर 2021 को लगाए जाने वाले विशेष कैंपों दौरान बी.ऐल.ओंज़ को अपने पोलिंग बूथ पर बैठ कर युवा वर्ग की वोट बनाने सम्बन्धित फार्म 6 भरवाए जाने के आदेश दिए । जिससे ज़िले में युवा वोटर रजिस्ट्रेशन को और बढ़ाया जा सके ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,800SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles