प्राइवेट कालेज नान टीचिग इंप्लाइज यूनियन की ओर से कालेज प्रिसिपल की धक्काशाही वाली नीतियों के खिलाफ डीएवी कालेज हाथी गेट कैंपस में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कालेज प्रबंधकों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। चेतावनी दी अगर नान टीचिग कर्मचारियों की ओर से प्रबंधकों ने अन्याय जारी रखा तो नान टीचिग कर्मी कालेज के प्रिसिपल को अपने कार्यालय में बैठने नही देंगे।
कालेज के नान टीचिग कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार करके प्रबंधकों की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रिसिपल कार्यालय के बाहर रोष धरना देना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष राज कुमार महासचिव राजीव कथूरिया और राकेश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रबंधकों की ओर से नान टीचिग कर्मचारियों के सभी सार्थक काम बंद कर दिए गए है। ड्यूटियों ने कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है। वर्षों से लंबित पड़ी आ रही नान टीचिग कर्मचारियों की मांगों को नजर अंदाज किया जा रहा है। कर्मचारियों के हकों के लिए आवाज उठाने वाले नान टीचिंग कर्मचारियों को टारगेट बना कर परेशन किया जा रहा है। जो भी नान टीचिग कर्मी प्रबधकों की और से किए जा रहे गलत कामों में हिस्सेदार नही बनते उनके बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंधी पहले भी प्रबंधकों को चेतावनी दी जा चुकी है। अगर प्रबधकों ने अपने कर्मचारी विरोधी व्यवहार न बदला तो संघर्ष को अगले सप्ताह से और अधिक धार दे दी जाएगी। इस दौरान कर्मचारी नेताओं संजीव कुमार, राजीव शर्मा, राकेश कुमार ने संबोधित किया। प्रदर्शन का आह्वान संगठन की 24 सदस्यीय कार्यकारिणी की ओर से किया गया था।