11.3 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

डी एफ एस सी डॉ निर्मल सिंह ने किया नारंगपुर मंडी का दौरा, कहा खरीदफरोख्त में नहीं आने दी जाएगी कोई परेशानी

पठानकोट 25 अक्टूबर (न्यूज़ हंट)- डीएफएससी पठानकोट डॉ निर्मल सिंह की ओर से सोमवार को नारंगपुर मंडी का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने मंडी में धान की आमद से लेकर अन्य पहलू पर भी जांच की।

इस अवसर पर किसानों से बातचीत करते हुए डॉ निर्मल सिंह ने कहा कि अभी तक जिला की समस्त मंडियों में 28309 मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है। इसमें से 27361 एमटी धन की खरीद की जा चुकी है और इसमें से 16168 एमटी लिफ्टिंग हो चुकी है।

विभाग की ओर से अभी तक कुल 52.84 करोड़ रुपए धान की खरीद की जा चुकी है जिसने से 49.50 करोड़ रुपए की पेमेंट किसानों के खातों में की जा चुकी है। उन्होंने जिला वासियों को कहा कि यदि उन्हें कोई भी धान की खरीद फरोख्त करने में परेशानी आ रही है तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि धान की आमद में किसानो को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी

इस अवसर पर एएफएसओ अजय प्रिंजा, इंस्पेक्टर तरुण गुप्ता, आढती अवतार सिंह के अतिरिक्त अन्य भी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles