नई दिल्ली। गाँधी हिंदुस्तानी साहित्य सभा, दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ सुमन शर्मा को शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए साहित्य के प्रतिष्ठित विष्णु प्रभाकर स्मृति राष्ट्रीय सम्मान -2024 से सम्मानित किया गया हैं l इस अवसर पर सुश्री सुमन शर्मा ने कहा कि वह इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करके अभिभूत हैं l पुरस्कार प्राप्त करने के लिए हमें कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी या कोई विशेष प्रयास नहीं करना होता, बस आप अपने क्षेत्र में निष्ठापूर्वक कार्य करते रहिए और पुरस्कार आपको खुद ढूंढ लेंगे l साहित्य के क्षेत्र में अपने ज्ञान खोज के कार्य को मार्गदर्शन देने के लिए सुश्री शर्मा ने सुश्री निशा निशांत का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ‘दीदी की संवेदनशील दृष्टि ने मेरे भीतर के साहित्यकार को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं’ l उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार प्राप्ति के बाद मुझ पर अपने कार्य क्षेत्र में और भी मेहनत और रचनात्मकता के साथ कार्य करने की जिम्मेदारी आ गई हैं जिसका मैं दिल से निर्वाह करने की कोशिश करूंगी l