14.7 C
Jalandhar
Thursday, December 5, 2024

डॉ. हर्षवर्धन देश के पहले नेशनल रिसोर्स सेंटर फॉर ओरल हेल्थ केयर ऑफ चिल्ड्रन एंड एल्डर्ली का उद्घाटन करेंगे

शहर में आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन पहुंच रहे है। PGI के ओरल हेल्थ साइंस सेंटर में देश का पहला नेशनल रिसोर्स सेंटर फॉर ओरल हेल्थकेयर ऑफ चिल्ड्रन एंड एल्डर्ली बनने जा रहा है। इस सेंटर का उद्‌घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे पर करने आ रहे है।

कई राज्यों के लोगों को फायदा होगा

इस सेंटर के जरिए चंडीगढ़ के अलावा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के बच्चों और बुजुर्गों की ओरल हेल्थ पर रिसर्च की जाएगी। रिसर्च के आधार पर मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर नई दिल्ली को एडवाइजरी भेजी जाएगी, जिसे मंत्रालय देशभर में लागू करेगी। एक तरह से चंडीगढ़ ओरल हेल्थ का थिंक टैंक बनने जा रहा है।

शहर के 114 स्कूलों में डेढ़ लाख बच्चों की ओरल हेल्थ का होगा सर्वे

चंडीगढ़ के 114 स्कूलों के करीब डेढ़ लाख बच्चों की ओरल हेल्थ का सर्वे किया जाएगा। इसके अलावा टीचर्स को भी ट्रेंड किया जाएगा। यूटी के सभी चिकित्सा संस्थानों में ओरल हेल्थ की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। वहीं, ट्राईसिटी के 18 ओल्ड एज होम और डे केयर सेंटर में जाकर बुजुर्गों की ओरल हेल्थ की जांच की जाएगी। इसके आधार पर मंत्रालय को एडवाइजरी भेजी जाएगी। रिसोर्स सेंटर को लेकर मिनिस्ट्री और पीजीआई के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर साइन हुए हैं। मिनिस्ट्री इस रिसोर्स सेंटर को चलाने के लिए दो करोड़ रुपए सेंक्शन किए हैं।

सेंटर में प्रमुख मुद्दों पर काम होगा

ओरल हेल्थ साइंस सेंटर के एचओडी प्रो. के. गाबा ने बताया कि रिसोर्स सेंटर में प्रमुख मुद्दों पर काम होगा। उन्होंने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों की ओरल हेल्थ को और बेहतर बनाने के लिए हमारे डॉक्टर्स की टीम चंडीगढ़ सहित रीजन के अन्य स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की ओरल हेल्थ पर स्टडी करेगी। शहर के ओल्ड एज होम और डे केयर में जाकर बुजुर्गों की ओरल हेल्थ की जांच करेगी। जांच के आधार पर जो फाइंडिंग निकलकर आएगी, उसे मिनिस्ट्री के साथ साझा करेगी। रिसोर्स सेंटर की एडवाइजरी के आधार पर बुजुर्गों के लिए देशभर में मॉडल जीरियाट्रिक ओपीडी खोलने को लेकर मंत्रालय काम करेगा।

कोराेना संक्रमण पर भी बात होगी

​​​​​​​केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के शहर में आने के दौरान वे PGI के प्रमुख से शहर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर भी बात कर सकते है। शहर में पिछले एक सप्ताह के दौरान तेजी से एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है।

कवरेज लिए कुछ मीडिया पर्सन को बुलाया

पीजीआई प्रवक्ता की ओर से बताया गया कि मंत्री के आने को लेकर मीडिया के कुछ सलेक्टेड लोगों को बुलाया गया है जो हेल्थ कवर करते है। उन्होंने कहा कि मीडिया को PIB की ओर से बुलाया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles