Tunisha Suicide Case : तुनिषा सुसाइड केस में भाई शीजान खान की गिरफ्तारी के बाद उसकी बहनों, शफक नाज और फलक नाज ने अपने परिवार की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया है। इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि जो लोग भी हमसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें ये बात समझनी चाहिए कि हमारी फैमिली को ऐसी गंभीर परिस्थिति में प्राइवेसी चाहिए।
इस बयान में शीजान खान के परिवार ने इंडियन ज्यूडिशियल सिस्टम पर पूरा भरोसा जताया है और हर तरह से मुंबई पुलिस के साथ सहयोग करने की बात भी कही है। Media का जिक्र करते हुए इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि हमें काफी दुख होता है, जब मीडिया से जुड़े लोग हमें फोन करते हैं और इतना ही नहीं हमारे अपार्टमेंट की बिल्डिंग के नीचे आकर खड़े हो जाते हैं। हम इस बारे में सही समय आने पर बात करेंगे, लेकिन फिलहाल हमें उस प्राइवेसी की अनुमति दे दीजिए क्योंकि हमारा परिवार उसका हकदार है।
तुनिषा शर्मा के कथित सुसाइड केस ने एक बार फिर से ग्लैमर वर्ल्ड पर सवालों की बौछार कर दी है। मुंबई पुलिस भी लगातार जांच में जुटी हुई है। सेट पर मौजूद लोगों से पूछताछ (Inquiry) करने से लेकर तुनिषा की पर्सनल लाइफ तक, हर एक पहलू पर गौर किया जा रहा है।