Rishabh Pant News: शुक्रवार तड़के ऋषभ पंत का दिल्ली-देहरादून हाइवे पर एक्सीडेंट हो गया। रोड़ पर डिवाइडर से कार टकरा जाने के बाद उन्हें गंभीर चोट आई। वहीं उनकी गाड़ी जलकर खाक हो गई। पंत ने बताया कि झपकी आने के कारण गाड़ी से उनका कंट्रोल खो गया था। हालांकि, बीते दिनों ओवरस्पीडिंग के चलते क्रिकेटर के दो बार चालान भी कट चुका है। उत्तर प्रदेश पुलिस यातायात निदेशायल की ओर से भारतीय बल्लेबाज को चालान की राशि जमा करने के लिए नोटिस भेजे जा चुके हैं। 22 फरवरी को रात 11.30 बजे ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। इसको लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उन्हें दो हजार रुपये का चालान भेजा गया था, जो पेंडिंग है।
वहीं 25 मई की शाम 5 बजे पंत की कार ने गति सीमा का उल्लंघन किया था। फिर दोबारा उन्हें 2000 रुपये की जुर्माना राशि भरने का नोटिस भेजा गया। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग के अनुसार, फिलहाल दोनों चालानों की जुर्माना रकम जमा नहीं हुई है।
बता दें ऋषभ पंत दिल्ली से रूड़की स्थित अपने घर जा रहे थे। वह मर्सिडीज को खुद ड्राइव कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें नींद की झपकी आ गई और कार डिवाइडर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। यहा हादसा रूड़की के पास मोहम्मदपुर जाट पर हुआ। ऋषभ एक्सीडेंट के बाद विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले। इसके बाद कार में आग लग गई।
घायल ऋषभ पंत को बाहर निकालने के बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को कॉल किया। पंत को रूड़की के सक्षम अस्पताल भेजा गया। वहां से देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, पंत के माथे पर दो कट लगे हैं। दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है। उसकी दाहिनी कलाई, टखने, पैक के अंगूठे में चोट लगी है। पीठ पर घिसने की चोट आई है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।