27 C
Jalandhar
Wednesday, March 26, 2025

थापर कॉलोनी जेसीटी मिल केमजदूर परिवारों ने एक्स.ई.एन. कार्यालय का किया घेराव

फगवाड़ा 22 जनवरी (शिव कौड़ा) थापर कालोनी जेसीटी मिल फगवाड़ा में 15 जनवरी से कटी हुई बिजली आपूर्ति को बहाल करवाने के लिए आज थापर कॉलोनी के श्रमिक परिवारों का एक प्रतिनिधिमंडल पार्षद रवि सिद्धू और शिव सेना (यूबीटी) के राज्य प्रेस सचिव कमल सरोज की अगवाई में एक्सईएन हरदीप सिंह पावरकाम से उनके कार्यालय पहुंचा। जहां किसी बात को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया। जिसके बाद असंतुष्ट मजदूर परिवारों ने मेन पावर हाऊस बंगा रोड का घेराव कर धरना लगा दिया। पार्षद रवि सिद्धु और शिव सेना नेता कमल सरोज ने बताया कि वे एक्स.ई.एन. को मजदूरों की परेशानी का हवाला देकर बिजली आपूर्ति बहाल करने का अनुरोध करने गये थे, लेकिन कोई सहयोग या आश्वासन देने के बजाय उन्होंने अभद्रतापूर्वक कहा कि सीएमडी पटियाला के आदेश पर बिजली काटी गई है, उनसे बात करें। जब बिजली कटौती के ऊपरी आदेश की कॉपी मांगी गई तो एक्सईएन ने उनके साथ दुव्र्यवहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि एक्स.ई.एन और मिल मालिक समीर थापर आपस में मिले हुए हैं। मजदूरों को कालोनी से बाहर निकालने के इरादेस से साजिशन बिजली काटी गयी है। प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने गुस्से में पावरकॉम के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि जब तक थापर कॉलोनी में बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो जाती, तब तक वे घेराव और धरना जारी रखेंगे। धरने की सूचना मिलते ही एस.एच.ओ. सिटी अमनदीप नाहर और नायब तहसीलदार मंदीप सिंह मौके पर पहुंचे। जिन्होंने श्रमिक परिवारों को शांत किया और जेसीटी मिल की बिजली आपूर्ति में कटौती के आदेश की प्रति पार्षद रवि सिद्धू और कमल सरोज को सौंपी। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने एस.डी.एम. फगवाड़ा में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए मांग पत्र दिया गया। जिसमें बिजली आपूर्ति बंद होने से कॉलोनी के हजारों परिवारों को हो रही परेशानी का जिक्र करते हुए अविलंब बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की गयी। कमल सरोज के मुताबिक सी.एम.डी. पटियाला, डी.सी कपूरथला, बिजली मंत्री और मुख्यमंत्री पंजाब को भी ज्ञापन की कापी भेजी गई है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में थापर कॉलोनी के मजदूर और उनके परिवारिक सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,300SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles