न्यूज हंट. पटियाला : कबूतरबाजी के मामले में पटियाला जेल में बंद पंजाबी गायक दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) ने कोर्ट की ओर से सुनाई दो साल की सजा के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab And Haryana High Court) का दरवाजा खटखटाया लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। दलेर की ओर से दायर की गई याचिका पर पंजाब सरकार (Punjab Government) को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 15 सितंबर को तय की है। ऐसे में दलेर मेहंदी को 15 सितंबर तक सलाखों के पीछे रहना पड़ सकता है।
दलेर मेहंदी को पिछले दिनों पटियाला की कोर्ट ने कबूतरबाजी के मामले में दो साल की सजा सुनाई दी थी। दलेर मेहंदी ने इसी सजा के आदेश के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर की है। वह पिछले 6 दिनों से सेंट्रल जेल में बंद हैं। वह पटियाला की जिस जेल में बंद हैं, उसमें कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी बंद हैं।
सिद्धू के साथ बैरक में रखे गए मेहंदी
पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को भी जेल में उसी बैरक नंबर-10 में रखा गया है जहां सिद्धू बंद हैं. पटियाला की एक अदालत ने गुरुवार को 2003 के मानव तस्करी मामले में पंजाबी पॉप गायक की दो साल की सजा को बरकरार रखते हुए जेल भेज दिया था। अदालत ने 2003 के मानव तस्करी मामले में निचली अदालत के 2018 के आदेश के खिलाफ मेहंदी की अपील खारिज कर दी थी।