होशियारपुर 24 सितंबर (न्यूज़ हंट )- संजीव तलवाड़ दवारा अपने जीवन की उन घटनाओं को संजो कर, जिन से समाज को सेध मिल सकती है, लिखी गई किताब दीवार के उस पार विधार्थियों के लिए लाभदायक सिध्द होगी। उपरोक्त शब्द माऊंट व्यू कान्सैंट स्कूल, जहान खेलां के डायरैक्टर स. हरदेव सिंह कौंसल ने उक्त किताब की समीक्षा हेतु रखे गए कार्यक्रम के अवसर पर अपने संबोधन में कहे।
स. हरदेव सिंह कौंसल ने कहा कि विधार्थियों ने प्यासा कौआ, लालची कुत्ता व चालाक लोमड़ी आदि कहानियां पढ़ कर जीवन में आगे बढऩे की शिक्षा ली है। उन कहानियों के पात्र मात्र एक सोच थे, पर अब संजीव तलवाड़ दवारा लिखी गई कहानियों के सच्चे पात्रों की जीवनियों से विधार्थी शिक्षा ग्रहण करेंगे।
इस मौके पर किताब के लेखक संजीव तलवाड़ ने कहा कि इन रचनाओं को पढ़ कर अगर कुछ विधार्थियों को भी जीवन जीने का रास्ता पता चलता है, तो वो इस किताब को लिखने के अपने प्रयास को सार्थक समझेंगे।
इस मौके पर स्कूल के अध्यापकों ने प्रत्येक कहानी पर समीक्षा करते हुए इस किताब को विधार्थियों के लिए उपयोगी बताया। इस अवसर पर हरभजन सिंह फैंटा व माऊंट व्यू कान्सैंट स्कूल का स्टाफ भी उपस्थित था।