18.5 C
Jalandhar
Tuesday, December 3, 2024

देश की जनता बदलाव के मूड में, केंद्र में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार :  मान

फगवाड़ा 25 मई (शिव कौड़ा) होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा. राजकुमार चब्बेवाल की चुनाव प्रचार मुहिम के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र फगवाड़ा के वार्ड नंबर 42 मोहल्ला भगतपुरा में एक प्रभावशाली चुनावी सभा का आयोजन वार्ड इंचार्ज प्रितपाल कौर तुली की अगवाई में किया गय। जिसमें हलका इंचार्ज जोगिंदर सिंह मान, सीनियर नेता दलजीत सिंह राजू, यूथ नेता हरनूर सिंह हरजी मान और पूर्व कर्मचारी विंग के प्रदेश सचिव हरमेश पाठक विशेष तौर पर शामिल हुए। इस दौरान उपस्थितों को संबोधित करते हुए जोगिंदर सिंह मान ने कहा कि इस बार देश की जनता ने बदलाव का मूड बना लिया है और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछली बार के मुकाबले काफी कम वोट प्रतिशत इस बात का प्रमाण है कि भाजपा का अपना वोटर ही बूथ तक वोट डालने नहीं जा रहा क्योंकि मोदी सरकार की खराब कार्यशैली से भाजप का वोटर निराश हो चुका है। यूथ नेता हरनूर सिंह हरजी मान ने कहा कि केंद्र में जो भी सरकार बनेगी उसमें आम आदमी पार्टी की भूमिका अहम होगी। इसलिए समय की मांग है कि होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा. राजकुमार चब्बेवाल को भारी मतों से विजयी बनाकर राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के हाथ मजबूत किये जायें। वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह राजू ने भी मतदाताओं से अपील कर कहा कि 1 जून को सुबह सबसे पहले अपने बूथ पर जाएं और झाड़ू वाला बटन दबाकर डा. चब्बेवाल की जीत सुनिश्चित की जाये। अंत में प्रितपाल कौर तुली ने सभी वरिष्ठ नेताओं और वार्ड वासियों का अभार प्रकट किया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष नरेश शर्मा, गुरदीप सिंह तुली संयोजक टे्रड विंग, ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कुमार हीरो, ब्लॉक अध्यक्ष फौजी शेरगिल, ब्लॉक अध्यक्ष अमरिन्द्र सिंह, इंदर भुल्लर, सरबजीत सिंह, चमन लाल, आशु, ओंकार सिंह, जसदेव प्रिंस, पुष्पिंदर सिंह, मंजीत हदियाबाद, मनप्रीत सिंह, मदन मनोता, परमजीत धर्मसोत, भुपिंदर सिंह, कमलजीत बेदी, बंटी, गोरा, राजिंदर सिंह, सुनील धर्मिन्द्र आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles