19.2 C
Jalandhar
Thursday, November 21, 2024

नगर कौंसिल मुकेरियां की ओर से ठोस कचरा प्रबंधन के लिए की गई है व्यवस्थाः ई.ओ. मुकेरियां

मुकेरियां/ होशियारपुर, 19 सितंबर शिवनंदन (न्यूज़ हंट)- नगर कौंसिल मुकेरियां के कार्यकारी अधिकारी(ई.ओ) ने बताया कि नगर कौंसिल की सीमा के अंदर सारा कचरा पहले नगर निगम पठानकोट भेजा जाता था, लेकिन अब नगर निगम पठानकोट ने इस कचरे को प्रबंधित करने से मना कर दिया है। इसके चलते नगर कौंसिल मुकेरियां के पास ठोस कचरा प्रबंधन के लिए कोई उपयुक्त स्थान उपलब्ध नहीं था, जिसके कारण रोजाना का कचरा जमा हो गया था।

कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि अब नगर कौंसिल मुकेरियां द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन के लिए एक स्थान का प्रबंध कर लिया गया है। कचरे की सफाई के लिए जेसीबी मशीन के माध्यम से टिप्पर में भरकर इसे निर्धारित स्थल पर ले जाया जा रहा है, जहां कचरे की उचित देखरेख की जा रही है। शहर में कचरे के सभी प्वाइंट्स को जल्द से जल्द खाली करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त शहर के किसी भी अन्य स्थान पर अब कचरे के ढेर मौजूद नहीं हैं और शहर में लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि नगर कौंसिल कमेटी पार्क के नजदीक रखरखाव वाले स्थान को खाली करवा दिया गया है और गुड़िया शिवाला के पास रखरखाव वाले स्थल को भी जल्द ही खाली करवा दिया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles