Free Porn
xbporn

buy twitter account buy twitter account liverpool escorts southampton escorts southampton elite escorts southampton escorts sites southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton ts escorts southampton escorts southampton escort guide shemale escort southampton escort southampton southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts ts escorts ts escorts liverpool escorts liverpool escorts liverpool escorts liverpool ts escorts liverpool escort models liverpool escort models liverpool ts escort liverpool ts escort liverpool shemale escorts liverpool escorts liverpool escorts liverpool escorts liverpool escorts london escorts london escorts london escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts southampton escorts liverpool escorts liverpool escorts london escorts liverpool escorts london escorts
23.8 C
Jalandhar
Thursday, September 19, 2024

नगर निगम होशियारपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समागम


– मेयर सुरिंदर कुमार ने लहराया राष्ट्रीय ध्वज
– नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे अलग-अलग विकास प्रोजैक्टों के बारे में दी जानकारी
होशियारपुर, 26 जनवरी:
नगर निगम होशियारपुर में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मेयर सुरिंदर कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज लहराने की रस्म अदा की। इस अति विशिष्ट समागम में कमिश्नर नगर निगम ज्योति बाला मट्ट, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, सहायक कमिश्नर संदीप तिवाड़ी, चेयरमैन वित्त व ठेका कमेटी बलविंदर कुमार, नगर निगम के अलग-अलग अधिकारियों, कर्मचारियों व यूनियनों के प्रधान व पदाधिकारियों के अलावा अलग-अलग वार्डोे के पार्षद विशेष तौर पर मौजूद रहे।
मेयर सुरिंदर कुमार ने नगर निगम की ओर से शहर वासियों के नाम संदेश देते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और अनेकों शहीदों की कुर्बानियों को याद करते हुए नमन किया, जिन्होंने देश की अखंडता व एकता कायम रखने के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहिब डा. बी.आर. अंबेदकर जी, जिन्होंने दिन-रात अनथक मेहनत कर आजाद भारत को एक लिखित संविधान दिया है।
मेयर ने शहर वासियों को विशेष तौर पर अपील करते हुए कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने में वे नगर निगम का साथ दें। उन्होंने शहर वासियों को अपने घर से ही गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग कर सफाई सेवकों को देने के लिएए कहा। उन्होंने बताया कि शहर के अंदर 100 प्रतिशत सीवरेज व पानी की लाइनें बिछाई जा रही है व शहर के बाहरी इलाकों में सीवरेज पानी की पाइपें जल्द अमरुत स्कीम के अंतर्गत डाली जा रही हैं। नगर निगम होशियारपुर की ओर से महिलाओं की सुविधा के लिए स्वच्छता को देखते हुए बस स्टैंड व सिविल अस्पताल के बाहर पिंक शौचालय बनाए गए हैं। शहर वासियों को 100 प्रतिशत शुद्ध पानी मुहैया करवाने के लिए सोडियम हिप्पोकलोराइड दवाई की लगातार खरीद कर रोजाना ट्यूबवेलों में पानी की क्लोरीनेशन की जा रही है, सीवरेज ब्लाकेज को तुरंत हटाने के लिए 10 लाख रुपए की 2 छोटी जैटिंग मशीनों की खरीद की गई है और 15 लाख रुपए की और जैटिंग मशीनें खरीदी जा रही हैं।
शहर के अंदर से तुरंत समय पर कूड़े की लिफ्टिंग के लिए 200 नई हाथ रेहड़ी खरीदी गई हैं। इसके अलावा अलग-अलग धार्मिक स्थानों व हिमाचल प्रदेश में शहर से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 9 लाख रुपए की 2 मोबाइल शौचालय वैन 8 सीटर खरीद की गई है। विकास के कार्यों में तेजी लाने के लिए शहर के अलग-अलग वार्डों के लिए 493 लाख रुपए के प्रस्ताव पास किए गए हैं। जिन मोहल्लों व घरों में पानी की दिक्कत है, उन घरों में तुरंत पानी पहुंचाने के लिए नगर निगम की ओर से 2 नए पानी के टैंकर खरीदे गए हैं, जिनकी कीमत 7 लाख रुपए हैं। शहर वासियों को डेंगू मलेरियां से बचाने के लिए 10 लाख रुपए की दवाई खरीदी गई है, जिससे वार्ड वाइज फागिंग करवाई गई। सफाई के काम को पुख्ता करने के लिए व शहर को स्वच्छ करने के मद्देनजर 150 सफाई सेवकों व 30 सीवरमैनों की भर्ती की गई है, जिन्हें मोहल्लों व सडक़ों पर सफाई के लिए तैनात किया गया है। श्मशानघाट की आम जनता को पुख्ता सुविधा देने के लिए इसका रख रखाव के लिए इसे 31 दिसंबर 2027 तक सोसायटी को दिया गया है। आम जनता को स्वच्छ पब्लिक शौचालय की सुविधा देने के लिए इनके संचालन का कार्य एक कंपनी को वर्ष 2026 तक दे दिया गया है।
सुरिंदर कुमार ने बताया कि जहां सीवरेज नहीं है वहां सीवरेज लाइनें बिछाने के लिए 168.82 लाख रुपए का खर्चा मंजूर किया गया है। आवारा कुत्तों की रोकथाम के लिए उनकी नसबंदी करवाने के लिए पशु पालन विभाग के साथ इकरारनामा किया गया है। पशु पालन डिस्पेंसरी में कुत्तों की नसबंदी की जाएगी, जिससे धीरे-धीरे आवारा कुत्तों से निजात मिलेगी। महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर शहर के अलग-अलग स्थानों पर 100 सी.सी.टी.वी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिसपर 464 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। अंत में मेयर नगर निगम ने होशियारपुर वासियों को अपील की कि वे अपने नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का मुकम्मल तौर पर प्रयोग न करें और इस प्लास्टिक रुपी राक्षस से वातावरण को बचाने के लिए अपना अमूल्य योगदान दें और अपने बच्चों को एक स्वच्छ व तंदुरुस्त वातावरण भविष्य में देने के लिए नगर निगम को सहयोग दें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles