8.4 C
Jalandhar
Sunday, January 25, 2026

नगर सुधार ट्रस्ट ने स्कीम-2 में करवाए 2.5 करोड़ के कार्य, कई कार्यों के लगाए जा चुके हैं टैंडर: चेयरमैन मरवाहा

होशियारपुर 08 जनवरी (न्यूज़ हंट)- नगर सुधार ट्रस्ट की तरफ से स्कीम नंबर-2 में सडक़ों, पार्क, लाइटों आदि विकास कार्यों पर करीब 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं तथा शेष सडक़ों, ट्यूबवैल एवं अन्य विकास कार्यों के टैंडर लगाए जा चुके हैं। जिनके कार्य मौसम साफ होने उपरांत जल्द ही शुरु हो जाएंगे। यह जानकारी ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने ट्रस्ट अधिकारियों के साथ बैठक में दी। चेयरमैन मरवाहा ने बताया कि विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा की अगुवाई एवं निर्देशों पर ट्रस्ट द्वारा कई अहम कार्य करवाए गए हैं। जिनके चलते ट्रस्ट के कार्यों का जनता को काफी लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि स्कीम नंबर 2 निवासियों द्वारा लंबे समय से जिन विकास कार्यों की मांग की जा रही थी, ट्रस्ट द्वारा उन्हें प्राथमिकता के आधार पर करवाया गया ताकि जनता को समस्याएं से निजात मिल सके। अब जबकि लोग ट्रस्ट में आते हैं तो वह अपनी खुशी खुद बयान करते हैं कि उन्हें कितनी राहत मिली है। इसके लिए ट्रस्ट का समूह स्टाफ भी बधाई का पात्र है, जिसने कार्यों को समय पर पूरा करवाने और उनकी गुणवत्ता का ध्यान रखने में पूरी मेहनत से अपने कर्तव्य का निर्वाह किया। चेयरमैन मरवाहा ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि ट्रस्ट ने जहां पुरानी पड़ी स्कीमों को पुन: सजीव करने में सफलता हासिल की वहीं नई स्कीमें तैयार करके जनता को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ पहुंचाने का भी प्रयास किया है। इसके अलावा सभी स्कीमों के नाम शहीदों के नाम पर रखे गए हैं ताकि आने वाली पीढिय़ों को प्रेरणा मिल सके और लोग समय-समय पर इन स्मारकों पर पहुंचकर शहीदों को याद कर सकें। इस मौके पर ईओ राजेश कुमार, जेई मनदीप आदिया, देव राज व अन्य मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,800SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles