होशियारपुर, 19 मई- ( न्यूज़ हंट )
डा़ हेडगेवार स्मारक समिति को तलवाड़ दंपत्ति ने सौंपी ऐबूलैंस।
कोरोना महामारी के दौरान सभी संस्थाएं अपने अपने तरीके से मानवता की सेवा कर रही हैं और डा़ हेडगेवार स्मारक समिति भी बीमारी की रोकथाम से ले कर मरीजों को डाक्टरी सहायता देने तक का कार्य कर रही है। इस लिए आज उन की सेवार्थ निशुल्क ऐबूलैंस सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है। उपरोक्त शब्द यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने आज डा़ हेडगेवार स्मारक समिति को कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुँचाने हेतु ऐबूलैंस सौंपते हुए कहे।
तलवाड़ ने कहा कि यह ऐबूलैंस होशियारपुर व उस के आस पास के 25 किलोमीटर के क्षेत्र में कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुँचाने हेतु निशुल्क सेवा देगी। इस के लिए केवल 99881-70204 हैल्प लाईन पर फोन करना होगा।
इस अवसर पर डा़ हेडगेवार स्मारक समिति के अध्यक्ष अजय सूद ने कहा कि कोरोना के दौरान मरीजों की सँख्या ज्यादा होने के कारण मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में कठिनाई पेश आ रही थी, जिसे देखते हुए तलवाड़ दंपत्ति दवारा कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए जो ऐबूलैंस भेंट की गई है, उस से मरीजों को जल्द अस्पताल पहुँचाने में सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा पंजाब की प्रदेश उपाध्यक्ष नीति तलवाड़ , डा़ हेडगेवार स्मारक समिति के सदस्य अक्षय चोपड़ा, दिनेश, गौतम नैय्यर, प्रताप, रमेश खट्टर, विक्रांत, विवेक चोपड़ा, भरत गंडोतरा, अरूण जैन भी उपस्थित थे।
कैप्शन:- डा़ हेडगेवार स्मारक समिति को निशुल्क सेवा हेतु ऐबूलैंस सौंपते हुए तलवाड़ दंपत्ति।