पठानकोट, 29 जुलाई ( न्यूज़ हंट )- शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की तरफ से जिला पठानकोट का आज अचानक दौरा किया गया। अपने दौरे दौरान उन की तरफ से जिला पठानकोट में नेशनल अचीवमेंट सर्वे सम्बन्धित अध्यापकों के लगाए जा रहे सैमीनारों का जायजा लिया गया और अध्यापकों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी और तनदेही के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया गया। शिक्षा विभाग के प्रवक्ता की तरफ से दी गई जानकारी अनुसार शिक्षा सचिव प्रातःकाल सवा नौ बजे सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल मलकपुर में चल रहे नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी सैमीनार में पहुंच गए थे। यहां उन की तरफ से अध्यापकों के साथ बैठ कर रिसोर्स पर्सनों की तरफ से अध्यापकों को नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी दिए जा रहे प्रशिक्षण का मुआयना किया। इस के बाद उन की तरफ से सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल बम्याल, बीपीईओ आफिस बम्याल, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल तारागढ़ लड़के, बीपीईओ आफिस नरोट जैमल सिंह एट तारागढ़ में चल रहे सैमीनारों का जायजा लिया गया। अपने दौरे दौरान अध्यापकों को प्रेरित करते उन्होंने कहा कि जिस तरह अध्यापकों ने स्कूलों में अपनी अनथक मेहनत, तनदेही और इमानदारी के साथ ड्यूटी करते हुए स्कूलों की नुहार को बदला है और पंजाब को पीजीआई इंडैक्स सर्वे में पूरे भारत में से नंबर एक का राज्य बनाया है, अब उसी जुनून के साथ नेशनल अचीवमेंट सर्वे में भी पंजाब को नंबर एक पर ले कर आना है। उन्होंने कहा कि उन को अपने अध्यापकों पर पूरा भरोसा है वह पंजाब की शिक्षा को नंबर एक पर ले कर जाने के लिए किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। गौरतलब है कि शिक्षा सचिव के इस प्रेरनादायक दौरे के साथ अध्यापकों में पूरा उत्साह पाया जा रहा है और अध्यापकों की तरफ से भी सैमीनारों दौरान उनको भरोसा दिलाया गया है कि वह नेशनल अचीवमेंट सर्वे में पंजाब को नंबर एक पर ले कर आने के लिए कोई कसर नहीं छोडेंगे।