कहा, जीते 7 पदक, 6 स्वर्ण, 1 कांस्य
होशियारपुर 30 मार्च (न्यूज़ हंट)- भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद व इंडियन पैलंपिक कमेटी के चीफ पैट्रन अविनाश राय खन्ना ने कहा कि नई दिल्ली में 25 और 26 मार्च को हुई 21वीं नैश्नल पैरा पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2024 में पंजाब के पैरा खिलाड़ीयों ने धूम मचाई है। पंजाब के पैरा खिलाड़ीयों ने अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 पदक हासिल किए हैं जिनमें से 6 स्वर्ण तथा 1 कांस्य पदक शामिल हैं। खन्ना ने बताया कि पंजाब के पैरा खिलाड़ी परमजीत कुमार, गुरसेवक सिंह, मो. नदीम, मनप्रीत कौर, जसप्रीत कौर तथा सीमा रानी ने 1-1 स्वर्ण पदक और भरत मल्होत्रा ने कांस्य पदक जीतकर पंजाब का नाम रोशन किया है। खन्ना ने पंजाब की पैरा पावरलिफ्टिंग टीम की इस शानदार जीत पर पंजाबवासियों को बधाई दी है। खन्ना ने आशा जताई कि पंजाब के पैरा खिलाड़ी भविष्य में भी इसी प्रकार अपनी कला के जौहर दिखाकर पंजाब व भारत देश का नाम रोशन करते रहेंगे।