न्यूज हंट. चंडीगढ़ : मानव तस्करी मामले में जेल की हवा खा रहे बॉलीवु के जानेमाने और मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को हरियाणा हाईकोर्ट ने राहत दी है। पटियाला हाईकोर्ट द्वारा सुनाई गई सज़ा पर रोक लगाते हुए पंजाब और हारियाणा हाईकोर्ट ने दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) ज़मानत याचिका मंजूरा कर ली है और उन्हें ज़मानत दे दी है। 14 जुलाई को दलेर मेंहदी को पटियाला पुलिस ने अरेस्ट किया था। पिछले तीन महीने से सलाखों के पीछे कैद दलेर मेहंदी आखिरकार अब बाहर आ सकेंगे।
बता दें कि 19 साल पुराने मानव तस्करी मामले में पटियाला की ट्रायल कोर्ट ने साल 2018 में दलेर मेहंदी को 2 साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि उस वक्त दलेर मेहंदी को जमानत मिल गई थी, लेकिन इसके बाद दलेर मेहंदी ने पटियाला के एडिशनल सेशन जज के सामने अपील दायर कर चुनौती दी थी। चार साल अपील पर चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने 14 जुलाई 2022 को दलेर मेहंदी की अपील को खारिज कर सजा को बरकरार रखा। अपील खारिज होने के बाद दलेर मेहंदी ने हाईकोर्ट में रिवीजन पिटीशन दायर कर इसे चुनौती दी थी जिसपर आज सुनवाई हुई और कोर्ट ने दलेर मेंहदी को राहत की सांस दी।