15.9 C
Jalandhar
Wednesday, January 15, 2025

पंजाब के इस ज़िले में बनेगा सच्चा सौदा का नया डेरा, राम रहीम ने किया ऐलान

न्यूज हंट. चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmet Ram Rahim) इन दिनों 40 दिनों की पैरोल (Parole) पर बाहर है। वह लगातार अपने अनुयायियों से वर्चुअल संवाद कर रहा है। इसी बीच राम रहीम ने ऐलान कर दिया है कि पंजाब में सच्चा सौदा का नया डेरा बनेगा। गुरुवार को राम रहीम वर्चुअल संवाद में पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम ब्लॉग की संगत से रूबरू हुआ। इसी दौरान उसने ऐलान कर दिया कि सुनाम में एक और डेरा सच्चा सौदा बनेगा।
असल में डेरा प्रेमियों ने राम रहीम के सामने सुनाम नाम चर्चा घर को डेरे में बदलने की इच्छा प्रकट की थी जिस पर राम रहीम ने तुरंत हामी भर दी और एडमिन ब्लॉक के जिम्मेदारों को आदेश भी जारी कर दिया। संवाद के दौरान डेरा मुखी ने प्रेमियों से पूछा था कि क्या डेरे के लिए जगह है ? तो डेरा प्रेमियों ने कहा कि नाम चर्चा घर के आसपास की जमीन वे खरीद लेंगे। इस पर राम रहीम ने सहमति दी।
इस तरह अब पंजाब में एक ओर डेरा बन जाएगा। बता दें कि पंजाब में फिलहाल आम आदमी पार्टी की सरकार है और गुरु ग्रंथ साहिब के बेअदबी मामले, बरगाड़ी कांड, मौड़ मंडी ब्लास्ट में डेरा प्रेमियों के खिलाफ मामले दर्ज है। सिखों में भी राम रहीम के प्रति गुस्सा है। दरअसल साल 2007 में राम रहीम ने श्री गुरू गोबिंद सिंह के जैसा वेश धारण किया था जिस के बाद काफी हंगामा भी हुआ था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles