एएनआइ/न्यूज हंट, चंडीगढ़ : पंजाब के महाधिवक्ता (AG) अनमोल रतन सिद्धू (Anmol Rattan Sidhu) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पंजाब सरकार उनके स्थान पर विनोद घई को नया महाधिवक्ता नियुक्त कर सकती है। घई का नाम लगभग तय बताया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी अधिसूचना जारी नहीं हुई है।
भगवंत मान सरकार के सत्ता में आने के बाद अनमोल रतन सिद्धू को एजी के पद पर नियुक्त किया गया था। सिद्धू ने इस्तीफा किन कारणों से दिया अभी इस बारे में पता नहीं चल पाया है। सिद्धू ने इसी वर्ष 19 मार्च को अपना कामकाज संभाला था। अनमोल रतन सिद्धू असिस्टेंट सालिस्टर जनरल आफ इंडिया व पंजाब के एडिशनल एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं। अनमोल रतन सिद्धू को पूर्व की चन्नी सरकार ने भी एजी बनाने की की थी घोषणा, लेकिन राजनीतिक कारणों से उनकी नियुक्ति पर पेंच फंस गया था।