न्यूज हंट. नंगल (रूपनगर): हिमाचल प्रदेश के ऊना के बंगाणा में गोबिंद सागर झील (Gobind Sagar Lake) में 7 लोगों के डूबने की खौफनाक खबर आई है। इनमें दो सगे भाई शामिल हैं। गोताखोरों ने सभी के शव बाहर निकाल लिए हैं। जान गंवाने वाले बनूड़ जिला मोहाली के रहने वाले हैं। डूबने वालों में रमन और लव पुत्र लाल चंद (दोनों सगे भाई), लखवीर पुत्र रमेश कुमार, विशाल पुत्र राजू व शिवा पुत्र अवतार सिंह, पवन पुत्र सुरजीत राम, अरुण पुत्र रमेश कुमार, निवासी बनूड़, जिला मोहाली, पंजाब शामिल हैं।
बनूड़ की मीरा शाह कालोनी से ये सभी बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध, हमीरपुर जा रहे थे। भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के गोताखोरों ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शवों की तलाशी का काम शुरू किया था। एक को छोड़कर बाकी सभी 16 से 18 वर्ष के थे। एक युवक 30 साल का था। घटना के बाद झील किनारे और युवकों के गांव में मातम छाया हुआ है।