न्यूज हंट. चंडीगढ़ : पंजाब में अब लोग जमीन जायदाद के बंटवारे को बिना किसी मशक्कत के राजस्व विभाग में दर्ज करा सकेंंगे।मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राजस्व विभाग के कामकाज को डिजिटल करके राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण फ़ैसला किया है। उन्होंने पारिवारिक ज़मीन- जायदाद के बंटवारे को दर्ज करने की प्रक्रिया को और अधिक सुचारू बनाने के लिए वेबसाइट लांच की।
मुख्यमंत्री ने वेबसाइट https://eservices.punjab.gov.in को लांच की। उन्होंने इस कदम को राज्य के लोगों की सुविधा के लिए क्रांतिकारी फ़ैसला बताया। उन्होंनेेकहा कि इससे पारिवारिक जमीन-जायदादके बंंटवारे को दर्ज करने की प्रक्रिया को और अधिक सुचारू बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट से पारिवारिक विभाजन के लिए लोगों की अर्जियां एक क्लिक में आसानी से जमा हो सकेंगी।