न्यूज हंट. चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के आदेश के बाद पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने हथियारों के लाइसेंस के सत्यापन (License Verification) की एक व्यापक ड्राइव की शुरुआत की है। डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने कहा कि इस दौरान यह देखा गया कि कई हथियार नकली पते पर जारी किया गए हैं। इसकी जांच की जाएगी। जो हथियार नकली पते पर जारी किए गए हैं, उनको रद्द किया जाएगा। तीन महीने में इस ड्राइव को पूरा किया जाएगा। इसके साथ किसी समाज के खिलाफ दिए गए विवादित बयान पर एफआईआर भी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
पंजाब सरकार की ओर से असला लाइसेंस की समीक्षा करने के जारी किए गए आदेश के बाद नवांशहर जिले में 266 लाइसेंस रद्द किए गए हैं, जबकि 50 लाइसेंस मुअत्तल किए गए हैं। एडीसी (जनरल) राजीव वर्मा ने बताया कि जिले में कुल 2,327 लाइसेंस की जांच की गई है तथा उसमें से 266 लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। रद्द किए गए लाइसेंस में ज्यादातर लाइसेंस विदेशी नागरिकता हासिल करने वाले व्यक्ति, कोर्ट केस या वृद्ध व्यक्तियों के ही हैं। उन्होंने बताया कि 50 लोगों द्वारा समय पर लाइसेंस अपडेट नहीं करवाए गए तथा ऐसे में उन्हें मुअत्तल किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से की गई जांच के आधार पर लाइसेंस रद्द किए गए हैं तथा आने वाले समय में असला डीलरों के पास जमा हथियारों की भी पड़ताल की जाएगी।