जालंधर,23 सितम्बर (न्यूज़ हंट)- पंजाब राज्य अनुसूचित जाती कमिशन की दो सदस्यता टीम श्री ग्यान चंद और श्री प्रभदयाल (दोनों कमीशन के मैंबर) की तरफ से एक शिकायत के आधार पर गाँव बल्लों में जा कर मौका देखा गया। इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति कमिशन के सदस्यों ने बताया कि टीम की तरफ से मौके पर जा कर देखा कि अनुसूचित जाति के साथ सबंधित मोहल्ले की गलियों में पानी खडा था। इस मोहल्ले का छप्पड़ जो कि बहुत छोटा है, और इसकी सफ़ाई भी नहीं करवाई गई और छप्पड़ ओवर फलो होने के कारण गंदा पानी वापिस लोगों के घरों में जा रहा है।
श्री ग्यान चंद और श्री प्रभदयाल ने बताया कि कमिशन के यह भी ध्यान में आया है कि गाँव में ऐस.सी. वर्ग के लोगों की गलियों में न तो सीवर लाईन डाली गई है और न ही इंटर लाक टाइल्ज़ लगाई गई है। इसके इलावा गाँव के सुन्दरीकरन दौरान पक्षपात किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दौरे दौरान पंचायती विभाग का कोई प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित नहीं हुआ,जिसे कमिशन की तरफ से बहुत गंभीरता के साथ लिया गया है और सबंधितें ख़िलाफ़ कार्यवाही के लिए विभाग को लिखा जायेगा। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धित आधिकारियों को पड़ताल रिपोर्ट 5अक्तूबर को ले कर कमिशन के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।