जालंधर, 18 सितम्बर ( न्यूज़ हंट )- ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग अधीन ज़िला जालंधर में चल रही पंजाब राज्य देहाती आजीविका मिशन (पी.ऐस.आर.ऐल.ऐम.) योजना के अंतर्गत गाँव भूदिया ब्लाक भोगपुर के चल रहे तीन सेल्फ हेल्प ग्रुपों की आज केस क्रेडिट लिमट 1लाख रुपए प्रति ग्रुप जारी की गई।
ज़िक्रयोग्य है कि योजना का उद्देश्य स्व सहायता समूहों की गरीब औरतों को आर्थिक मदद और कार्यशील बनाने के लिए अपेक्षित मदद करना है, जिससे इन गरीब औरतों को रोज़गार पैदा करने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त होगी और गाँवों की इन औरतों और इनकेपरिवारों के जीवन स्तर में सुधार हो सकेगा।
केस क्रेडिट लिमट प्राप्त करने वाले सेल्फ हेल्प ग्रुपों में गाँव भून्दिया के जीत सेल्फ हेल्प ग्रुप, जन्नत सेल्फ हेल्प ग्रुप, रावी सेल्फ हेल्प ग्रुप शामिल है। इन ग्रुपों के सदस्यों ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) श्री जसप्रीत सिंह आई.ए.ऐस., बी.डी.पी.ओ. श्रीमती मनजिन्दर कौर, राहुल सिंह इंचार्ज, रणबीर सिंह सी.ए और पी.ऐस.आर.ऐल.ऐम योजना अधीन आते सभी आधिकारियों को धन्यवाद करते हुए कहा कि इस सहायता से उनको आत्म निर्भर बनने और अपना सामाजिक और आर्थिक जीवन स्तर ऊँचा उठाने में मदद मिलेगी।
अंत में सदस्यों की तरफ केनरा बैंक बहराम भ्रिशटा के ए. जी. ऐम. श्री राजीव कुमार अग्रवाल, ब्रांच मैनेजर गुलशन कुमार और लोन अधिकारी जगमीत सिंह का धन्यवाद किया गया।