न्यूज हंट. चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस (Punjab Vigilance) ने बुधवार को मार्कफेड (Markfed) के राजपुरा स्थित एमआरएम कंपलैक्स (MRM Complex) में गेहूं के स्टाक में बड़ा गबन करने के आरोपी सीनियर ब्रांच अधिकारी राजबीर सिंह बैंस को गिरफ्तार किया है। राजबीर सिंह बैंस समेत मार्कफेड के चार कर्मचारियों ने एमआरएम कंपलैक्स में भंडारित 6097 क्विंटल गेहूं की 12,194 बोरियों की हेरा-फेरी करके सरकारी खजाने को करीब एक करोड़ 24 लाख रुपये का भारी नुकसान पहुंचाया है।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में आईपीसी की धारा 409, 120-बी और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 13(1) डी, 13(2) के अंतर्गत एफआईआर विजिलेंस ब्यूरो के पटियाला थाने में पहले ही दर्ज है। इस केस में राजबीर सिंह बैंस सीनियर ब्रांच अपसर मार्कफेड (राजपुरा), फरीद खान, निगरान (कस्टोडियन), एमआरएम कंपलैक्स और दलेर सिंह, सेल्समैन को इस गबन का जिम्मेदार पाया गया। इस मामले की जांच के दौरान अश्वनी कुमार, फील्ड अफसर, ओपन पलिंथ (गोदाम), गांव ढींडसा, राजपुरा को भी बाद में नामजद किया गया।
यह मामला एमआरएम कंपलैक्स राजपुरा में खाद्य और आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ मार्कफेड के भंडारण गोदामों और ढींडसा में खुले पलिंथ की अचानक जांच करने के उपरांत दर्ज किया गया है। जांच में विजिलेंस ब्यूरो की टीम को पता लगा है कि मार्कफेड के उक्त मुलाजिमों ने साल 2013-2014, 2014-2015 और 2015-2016 के दौरान 6097 क्विंटल गेहूं की 12194 बोरियों का गबन किया।