आज दातारपुर के नजदीकी गांव दलवाली मे नोजवानो द्वारा बॉलीबॉल टूर्नामेंट करवाया गया जिसमे भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व जिला इंचार्ज जलंधर संजीव मन्हास विशेष रूप से शामिल हुए। इस मौके संजीव मन्हास द्वारा रीवन काटकर टूर्नामेंट की शुरूआत की गई। इस मौके संजीव मन्हास ने सम्बोधित करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर मन्हास ने बोलते हुए कहा कि पंजाब का युवा दिन-ब-दिन नशा गिरोह में फंसता जा रहा है। मन्हास ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब सरकार नशा रोकने में नाकाम रही है. उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि पंजाब के हर गांव को हर साल खेलों के लिए अलग से ग्रांट दी जाए. इस अवसर पर सुरजीत सिंह डडवाल, मंगल सिंह, राजू, रिशु, रिंकू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।