12.2 C
Jalandhar
Sunday, January 25, 2026

पंजाब सरकार ने कर्ज़ राहत योजना के द्वारा राज्य के किसानों को बड़ी राहत दी: विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया

जलंधर, 2 सितम्बर ( न्यूज़ हंट )- पंजाब सरकार की तरफ से कृषि श्रमिकों और भूमि रहित किसानों को कर्ज़ राहत देने से सम्बन्धित चलाए गए अभ्यान के अंतर्गत आज हलका शाहकोट में विधायक श्री हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया की अध्यक्षता में कर्ज़ राहत समारोह करवाया गया, जिस में गिद्दड़पिंडी सभा के 714 मैंबर भूमि रहित कृषि श्रमिकों को 1करोड़ 68 लाख रुपए की कर्ज़ माफी के चैक बाँटे गए।

इस अवसर पर विधायक श्री हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्यों के करीब 2.85 लाख खेत मज़दूरों और भूमि रहित किसानों के लिए 520 करोड़ रुपए की कर्ज़ राहत स्कीम की शुरुआत की गई है, जिस के अंतर्गत जिले के 41308 मज़दूरों और भूमि रहित किसानों का 78.48 करोड़ रुपए का कर्ज़ माफ किया गया है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के इस कदम से इस वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी और इन की ज़िंदगी बेहतर बन सकेगी। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से शुरू की गई कर्ज़ राहत योजना राज्य के किसानों के लिए’सुनहरी युग’की शुरूआत करने में अहम भूमिका निभा रही है। यह एक बेमिसाल कदम है, जिस का उदेश किसान भाईचारे की मुश्किलें को दूर करना है। उन्होंने कहा कि इस राहत स्कीम से किसान भाईचारो की परेशानियाँ दूर होंगी।

इस अवसर पर ऐस.डी.ऐम. शाहकोट श्री लाल विश्वास बैंस , डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं जालंधर, डा. जगजीत सिंह, ज़िला मैनेजर सी.बी. जालंधर श्री सतनाम सिंह पड्डा, इंस्पेक्टर कोआपरेटिव सुसायटीज़ जालंधर श्री करनवीर सिंह, बैंक मुलाज़ीम और अन्य मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,800SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles