होशियारपुर 25 दिसंबर (न्यूज़ हंट)- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी हिंदोस्तान की सियासत के मात्र ऐसे चेहरे रहे हैं, जिन्होने पक्ष एवं विपक्ष दोनो में, सुशासन क्या होता है, इस का पाठ पढ़ाया। उपरोक्त शब्द प्रसिध्द काव्य रचनाकार कुलविंदर सिंह जंडा ने पूर्व पार्षद नीति तलवाड़ की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेयी जी का 97वां जन्म दिवस मनाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के अवसर पर कहे।
स. जंडा ने कहा कि आज अटल जी की सोच पर पहरा देने की जरूरत है, जिस से राजनीतिक भेदभाव खत्म हो सके।
इस मौके पर नीति तलवाड़ ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी बहुपक्षीय सख्शीयत के मालिक थे। उन के ह्रदय में छिपे कवि ने कभी भी राजनीतिक घटनाक्रम को उन पर हावी नही होने दिया। उन की कविताओं में भारत को जोड़े रखने एवं व्यक्तित्त्व निर्माण के जो भाव छिपे थे, उन से उन का जीवन भी अछूता नहीं रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज चिंतक रिटायर्ड इंस्पौक्टर जतिंद्र खुल्लर ने अटल जी को भारतीय राजनीति का मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि अटल जी की सोच पर पहरा दे कर ही भारत विश्व गुरू बन सकता है।
कार्यक्रम को यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड पंजाव के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़, स. दर्शन सिंह व सरबजीत कौर ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर रंजीव तलवाड़, रजनी तलवाड़, हरभजन सिंह मट्टी, रवि कुमार, लाडी मेहतपुरिया, बिंदर पाल, कुलविंदर सिंह, संदीप कौर, ऊषा किरण सूद, अंजना कुमारी, प्रिया सैनी, कमलजीत कौर, प्रवीण सैनी, दीपक कुमार, प्रिया सैनी, मनीष कुमार, मंगत राम मंगी, बलवीर कौर, हरजीत सिंह, मनवीर तलवाड़, रणवीर तलवाड़, सूरज प्रकाश सूद, जीवन लाल, मोहन लाल कलसी व अन्य लोग भी उपस्थित थे।