10.4 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

पलस पोलियो अभियान के अंतर्गत दो दिनों में 94483 बच्चों को पिलाईं पोलियो रोधक दवा की बूँदें: डिप्टी कमिश्नर

जालंधर, 27 सितम्बर (न्यूज़ हंट)- 26 सितम्बर को शुरू हुई पल्स पोलियो अभियान के पहले दो दिनों दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें की तरफ से 0-5साल की आयु के कुल 94483 बच्चों को पोलियो रोधक दवा की बूँदें पिलाई गई।

इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी ने बताया कि इस अभियान के दौरान शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में हज़ार से अधिक स्वास्थ्य टीमो की तरफ से 94483 बच्चों को पोलियो रोधक बूँदें पिलाई गई।

उन्होंने बताया कि इन टीमों में सुपरवाइज़र, आशा, मलटीपरपज़ हैल्थ वर्कर, कालेज के विद्यार्थी और अन्य शामिल थे। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित सभी जनतक स्थानों पर यह अभियान चलाया गया ,जहाँ रोज़ाना लोगों की आमद देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 25347 और शहरी इलाकों में 69136 बच्चों को पोलियो बूँदें पिलाईं गई है और ज़िले में 224733 घरों का दौरा किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles