पठानकोट, 24 सितंबर (न्यूज़ हंट)- हर घर पानी, हर घर सफाई मुहिम के अंतर्गत जल स्पलाई और सैनीटेशन विभाग की तरफ से शिक्षा विभाग के सहयोग के साथ जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जसवंत सिंह और उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया के नेतृत्व में करवाए गए जिला स्तरीय प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट अंडर एसबीएम पोस्टर मेकिंग मुकाबलों के नतीजों की घोषणा कर दी गई है और जिला स्तर पर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले बच्चों को जिला शिक्षा कार्यालय पठानकोट में एक सादे समागम दौरान जिला आधिकारियों और जल स्पलाई व सैनीटेशन विभाग के आधिकारियों की तरफ से नकद ईनाम दे कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जसवंत सिंह और उप जिला शिक्षा अफ़सर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया ने बताया कि पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों अनुसार जल स्पलाई और सैनीटेशन विभाग की तरफ से शिक्षा विभाग के सहयोग के साथ नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट अंडर एसबीएम के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग मुकाबले करवाए गए थे। इन मुकाबलों में जिला स्तर पर पहली, दूसरी और तीसरी पुजीशन प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विभाग की तरफ से क्रमवार पांच हजार, तीन हजार और दो हजार का इनाम दे कर सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल मलकपुर की दसवीं की छात्रा मुस्कान ने पहला, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल बेगोवाल की दसवीं की छात्रा लीना ने दूसरा स्थान और सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल हाड़ा की बारहवीं की छात्रा भारती ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इस मौके पर एक्सियन महेश कुमार, एसडीओ रजिंदर कुमार, एसडीओ धीरज डोगरा, डीएलसी मनिंदर कौर, स्टेनो अरुण महाजन, जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी आदि उपस्थित थे।