न्यूज हंट. तरनतारन : जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में जान गंवाने वाले भिखीविंड निवासी सरबजीत सिंह की पत्नी सुखप्रीत कौर का सोमवार को देहांत हो गया। रविवार की शाम सुखप्रीत कौर सड़क हादसे में गंभीर घायल हुई थी। उन्होंने अमृतसर के महाजन अस्पताल में सोमवार को दम तोड़ दिया। सुखप्रीत कौर का मंगलवार को सुबह 11 बजे भिखीविंड में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सरबजीत सिंह की बेटी स्वपनदीप कौर राजस्व विभाग में बतौर नायब तहसीलदार जालंधर में तैनात है। स्वपनदीप कौर ने रविवार को अपनी मां सुखप्रीत कौर (55) को फोन किया कि उसके पास जालंधर आ जाए। पड़ोस में रहता युवक रजवंत सिंह स्कूटी पर बिठाकर सुखप्रीत कौर को अमृतसर बस अड्डे ले जा रहा था कि पताहपुर क्षेत्र में अचानक सुखप्रीत को चक्कर आया और वह स्कूटी से सड़क पर जा गिरी। गिरते ही सिर के पीछे और सीने में गंभीर चोटें लगी।
उन्होंने बताया कि मां सुखप्रीत कौर को इलाज के लिए अमृतसर के महाजन अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां पर सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई। थाना पताहपुर की पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया।