आर्थिक संकट के साथ-साथ भारत का पड़ोसी देश अब बिजली संकट का भी सामना कर रहा है। देश में लगातार बढ़ते ऊर्जा संकट पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने ऊर्जा संरक्षण योजना को मंजूरी दे दी है। इस कानून के मुताबिक अब देश में रात 8:30 बजे तक ही बाजार खुले रह सकते हैं और शादी के हॉल को भी रात 10 बजे तक ही खोला जा सकता है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा की। आसान भाषा में कहें तो अब पाकिस्तान में सभी लोगों को बाजार का काम शाम खत्म होने से पहले निपटाना होगा वहीं, शादियां भी अब रात होने से पहले करना जरूरी होगा। सरकार ने ऐसा फैसला बिजली बचाने की खातिर लिया है।