होशियारपुर 17 जुलाई (न्यूज़ हंट )- स्थानीय गाँव बजवाड़ा में रहने वाली नाबालिग बच्चियां मीनाक्षी और पूनम ने अपनी माँ शिवानी के साथ मिल कर धर्म जागरण समन्वय, पंजाब के युवा आयाम प्रमुख संजीव तलवाड़ से भेंट कर अपने ऊपर जबरी धर्म परिवर्तन के लिए रौंगटे खड़े करने वाली आप बीती सुनाई।
बच्चियों ने संजीव तलवाड़ को बताया कि उन के मोहल्ले में प्रमिला नाम की एक औरत,जो कि दावा करती है कि उस में परमेश्वर आते हैं, ने उन के पिता का जबरी धर्म परिवर्तन करवा दिया। उन्होने बताया कि हम माता चिंतापूर्णी को मानते हैं और हमारे घर में एक छोटा सा मन्दिर भी था, जिसे इन लोगों ने अपने पैरों से तोड़ दिया और अब, जब हम माथा टेकने के लिए मन्दिर गए, तो प्रमिला और हमारे पिता ने अपने साथियों सहित मिल कर हम तीनों की बहुत पिटाई की और मेरा हाथ भी काट खाया।
इस मौके पर बच्चियों की माता शिवानी ने बताया कि उस का पति हर रोज धर्म परिवर्तन के लिए शैतान के नाम पर हमारी पिटाई करता है। अब, जब उस का यह दांव नहीं चला, तो उस ने बच्चियों को पैसे और साईकिल आदि का लालच देना शुरू कर दिया।
इस अवसर पर संजीव तलवाड़ ने कहा कि हिन्दू धर्म पर सोची समझी साजिश के तहत पहले भी बहुत हमले हो रहे हैं। पैसे के लालच से धर्मांतरण करवाने का जीवंत उदाहरण आज लोगों के सामने है। उन्होने कहा कि आज इस संबंध में जिला के सीनियर पुलिस उपाध्यक्ष से भेंट कर पीडि़तों को इंसाफ दिलवाया जाएगा।
इस अवसर पर ऐडवोकेट संदीप कुमार व प्रसिध्द समाज सेवी सुधीर काबरा भी उपस्थित थे।