10.4 C
Jalandhar
Monday, December 23, 2024

पूर्व विधायक डा. हरजोत कमल ने मोगा हलके के लिए निरंतर सेवाएं जारी रखने का लिया प्रण, वोटरों का किया धन्यवाद

(न्यूज़ हंट)- मोगा, (राजेश कोछड़)- भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारा तथा पूर्व विधायक डा. हरजोत कमल ने आज अपने समर्थकों के साथ मीटिंग करते मोगा हलके के लिए निरंतर सेवाएं जारी रखने का प्रण लिया। उन्होंने मोगा हलके के वोटरों का धन्यवाद करते कहा कि हलके के वोटरों ने उनका साथ दिया, वह उसके लिए उनके धन्यवादी हैं। डा. हरजोत कमल ने कहा कि उन्होंने पिछले पांच साल ईमानदारी से हलका मोगा का विकास करवाया, लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी ने उनके साथ धोखा करते उनको टिकट नहीं दी, जिसका नुक्सान कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ा है। डा. हरजोत कमल ने कहा कि बेशक बदलाव की लहर कारण वह जीत नहीं सके, लेकिन किसानी आंदोलन उपरांत लोगों में भाजपा की छवि को दोबारा से बहाल करने के लिए उन्होंने भाजपा की जिला इकाई के भरपूर सहयोग से प्रयत्न किए तथा सफल भी हुए। उन्होंने कहा कि वह भाजपा हाईकमान नेताओं के धन्यवादी हैं, जिन्होंने पूरा मान-सम्मान देते उनको सिर्फ पार्टी में ही शामिल नहीं किया, बल्कि उनको हलका मोगा से अपना उम्मीदवार भी घोषित किया। उन्होंने कहा कि उनके पास चुनाव प्रचार करने के लिए समय भी कम था। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा, केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री तथा पंजाब भाजपा इलैक्शन इंचार्ज गजेन्द्र सिंह शेखावत तथा भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ विचार-विमर्श किया है तथा उन्होंने फैसला लिया है कि पहले की तरह वह अपने जी.टी. रोड वाले दफ्तर से मोगा हलके के लोगों को हर तरह की सेवाएं देते रहेंगे। डा. हरजोत कमल ने कहा कि जिस तरह उन्होंने अपने कार्यकाल दौरान नगर निगम चुनाव जीते तथा अपने मेयर तथा डिप्टी मेयर बनाए तथा इसके अलावा ब्लाक समिति चुनाव के साथ-साथ जिला परिषद चुनाव जीते तथा इससे पहले हलके के 46 गांवों में अपने सरपंच विजेता करवाकर एक ऐसी टीम बनाई, जिसने मोगा हलके की नुहार बदली। उन्होंने कहा कि इसी तरीके से अब भाजपा को भी और मजबूत करके हर वार्ड तथा हर गांव में टीमें तैयार की जाएंगी, ताकि हलके के लोगों को पूर्ण सहयोग दिया जा सके। उन्होंने कहा कि वह अपने उन पुराने साथियों को भी टीम में शामिल करेंगे, जो किसी वजह के कारण चुनाव दौरान उनका साथ नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि वह किरती लोगों के लिए अपने दिल में बड़ा सम्मान रखते हैं तथा अब वह अपना सारा समय मेहनत करने वाले गरीबी के मारे लोगों के लिए समर्पित करेंगे। उन्होंने चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए हाईकमान को मुबारकबाद दी तथा अहद लिया कि 2024 लोकसभा मिशन के लिए अब से ही तैयारी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी बड़ी जीत के लिए लडऩा जरूरी होता है तथा उन्होंने अपने भाजपा साथियों के साथ यह लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीत लिए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की थी, उसी तर्ज पर उनको पूर्ण उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव 2024 दौरान भाजपा पंजाब में जबरदस्त जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि अगले दिनों में भी हलके के वर्करों के साथ लगातार मीटिंगों का सिलसिला जारी रहेगा, ताकि मोगा हलके के लोगों के साथ राबता बना रहे। उन्होंने कहा कि वह गांवों तथा शहरों के अपने वोटरों का दिल की गहराई से धन्यवाद करते हैं तथा विश्वास दिलाते हैं कि वह अपने मोगा हलके के बड़े परिवार के पारिवारिक तथा सामाजिक समागमों में पहले की तरह शमूलियत करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बेशक पंजाब में आप की सरकार बनने जा रही है, लेकिन फिर भी वह अपने केन्द्रीय भाजपा सरकार के साथ राबता रखते मोगा हलके में चल रहे विकास कार्यों की निरंतरता को बनाए रखने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles