जालंधर, 1 जून: ( न्यूज़ हंट )
जालंधर , पंजाब सरकार की इकाई पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (पेडा) ने कृषि विभाग के सहयोग से स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र में प्रगतिशील किसानों के लिए एग्रीकल्चर डिमांड साइड मैनेजमेंट पर एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया । वैबिनार के माध्यम से हुये इस सत्र का उद्देश्य कृषि सेक्टर में उर्जा दक्षता तकनीकों के उपयोग और उरजा तथा जल सरंक्षण की नीतियों के प्रति इस उद्योग से जुड़े प्रगतिशील किसानों सहित अन्य स्टेकहोल्डर्स में जागरुकता पैदा करनी थी।
इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि आये जालंधर के चीफ एग्रीकल्चर आफिसर डा सुरेन्द्र सिंह ने कृषि समाज को पर्यावरण के हित में और कृषि को और किफायती तथा प्रभावी बनाने के लिये कुशल तकनीकों के उपयोग पर बल दिया। उन्होंने बताया कि ऊर्जा संरक्षण समय की मांग है इसलिये बायोमास, सोलर पंप्स, सोलर प्लांट्स आदि को उपयोग में लाया जाना चाहिये।पेडा के सीनियर मैनेजर परमजीत सिंह ने कृषि सेक्टर में पेडा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया ।इस सत्र के दौरान उर्जा और जल सरंक्षण से जुड़े कई पहलूओं जैसे ड्रिप इरिगेशन (सिंचाई), उर्जा दक्षता वाले पंप्स और मोटर्स, एग्रीकल्चर पंप्स में स्टार लैबलिंग, अक्षय उर्जा पर राज्यों की नीतियां तथा अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
इस सत्र में कृषि समाज के प्रतिनिधियों, किसान, स्टेट फामर्स एसोसिएशन के सदस्य, डिस्कॉम के अधिकारी, कृषि विभाग के कर्मचारी, पंप सेट निर्माता व डिस्टीब्यूटर्स आदि लोगों ने भाग लेकर सत्र का लाभ उठाया।