फगवाड़ा 5 अगस्त (शिव कौड़ा) करीब आठ वर्षों से समाज सेवा में जुटी प्रयास संस्था द्वारा अडाप्ट किये सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल होशियारपुर चौक फगवाड़ा में मिड डे मील का कार्य सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से 20 फुट लंबी और 15 फुट चौड़ी शैड तैयार करवाई गई है। संस्था के संयोजक शक्ति महिन्द्रू ने बताया कि इस प्रोजैक्ट पर करीब 25 हजार की लागत आई है। जिसका आज विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे ब्लड बैंक गुरु हरगोबिंद नगर फगवाड़ा के प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्रा द्वारा किया गया। शक्ति महेंद्रू ने बताया कि इस स्कूल में 175 बच्चे पढ़ते हैं। जिनके लिए मिड डे मील स्टाफ को जगह की कमी के कारण भोजन तैयार करने में दिक्कत आ रही थी। जिसे ध्यान में रखते हुए यह शेड तैयार करवाई गई है। मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने प्रयास संस्था के इस नेक प्रयास और समाज सेवा के कार्यों को लगातार आगे बढ़ाने के लिये खूब प्रशंसा की। अतिथियों ने विद्यालय परिसर में छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। अंत में शक्ति महेंद्रू ने गणमान्यों का सहयोग के लिये हार्दिक आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि आठ साल पहले अडाप्ट किये गए इस स्कूल के सुधार के प्रयास लगातार जारी रहेंगे। स्कूल इंचार्ज नीतू पाल ने मुख्य अतिथि मलकीयत सिंह रघबोत्रा और प्रयास संस्था की टीम का स्कूल पधारने तथा स्कूल की बेहतरी के लिए की जा रही निरंतर सेवा के लिए आभार जताया। इस अवसर पर डी.एस जस्सल, राजिंदर कुमार मल्होत्रा, एडवोकेट जतिंदर शर्मा, संदीप शर्मा, शाम सुंदर गुप्ता के अलावा स्कूल स्टाफ शैली कोहली और कमल कुमार आदि उपस्थित थे।