जालंधर, 6 जुलाई 2021 ( न्यूज़ हंट ) :
टीकाकरण अभियान के अंतर्गत चलने -फिरने में असमर्थ दिव्यांग लाभपातरियें को उनके घर पर कोविड -19 वैक्सीन की ख़ुराक देने की सुविधा प्रदान करने के लिए ज़िला प्रशासन की तरफ से एक अलग पहलकदमी की गई है।
इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि ऐसे लाभपातरी कंट्रोल रूम नंबर 0181 -2224417 पर फ़ोन करके अपने घर में सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने टीकाकरण अभियान के अंतर्गत हर योग्य लाभपातरी को कवर करने के लिए ज़िला प्रशासन की वचनबद्धता को दोहराया ।
श्री थोरी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक हफ़्ते के लिए चलाई जायेगी और उचित संख्या में रजिस्ट्रेशन होने उपरांत टीकाकरण शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह सुविधाएँ प्रदान करने के लिए एक समर्पित टीम को तैनात किया जायेगा और वास्तव में समस्या वाले व्यक्तियों को टीम की तरफ से कवर किया जायेगा।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति हमारे समाज का अटूट अंग हैं और इस स्वास्थ्य संकट के दौर में प्रशासन की तरफ से उन की सेवा में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने सभी व्यक्तियों को अपनी वैक्सीन की ख़ुराक प्राप्त करने की अपील करते हुए कहा कि इस नंबर के द्वारा अपनी रजिस्ट्रेशन करवाए,जिससे कोविड -19 ख़ुराक उनके घर में दी जा सके।